जासूसी के आरोप में विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था गुप्त सूचनाएं
जासूसी के आरोप में विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था गुप्त सूचनाएं
दिल्ली। विदेश मंत्रालय में कार्यरत एक ड्राइवर को आज नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस जानकारी के अनुसार . वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया कराता था। बता दें कि ड्राइवर को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ड्राइवर को हनी-ट्रैप में फंसाया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अब यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि क्या विदेश मंत्रालय में काम करने वाले और भी कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं।