Breaking News

नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ,ब्रिटेन हाई कोर्ट ने अपील की खारिज

नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ,ब्रिटेन हाई कोर्ट ने अपील की खारिज

ब्रिटेन की अदालत ने लगभग दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने तथा काले धन को सफेद बनाने के मामले में भारत प्रत्यर्पित करने के खिलाफ भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की अपील बुधवार को खारिज कर दी। भगोड़े नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने इसे हरी झंडी दिखा दी है। बता दे कि भगोड़े नीरव मोदी पर मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 14500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। ज्ञात हो कि पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी का मामला पहली बार 29 जनवरी 2018 में सामने आया था। इसके बाद 29 जून 2018 को इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके बाद अगस्त 2018 में सीबीआई ने पहली बार ब्रिटेन की कोर्ट में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील की थी। 


Most Popular News of this Week