Breaking News

ईडी की रेड, चार करोड़ नकद सहित दस्तावेज बरामद

ईडी की रेड, चार करोड़ नकद सहित दस्तावेज बरामद

ईडी ने कई जिलों में सुबह-सुबह राज्य के कई अधिकारियो के घर छापेमारी की है। मंगलवार शाम तक लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी व करोड़ों के आभूषण बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी टीम ने मुख्यमंत्री की OSD सहित रायगढ़ कलेक्टर और कई अन्य अफसरों व कारोबारियों के घर पर छापेमारी की है। इनमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं, जिन पर पहले इनकम टैक्स की भी रेड पड़ चुकी है।  छत्तीसगढ़ में इस बार ईडी ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की छापेमारी में शाम तक लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी, सोना, करोड़ों की ज्वैलरी और दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि यह नहीं बताया कि ये सब सामान कहां से बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि ईडी अधिकारियों को छापेमारी में बहुत कुछ बरामद कर लिया है। शाम को दिल्ली के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं। इस पूरी छापेमारी की दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ईडी ने सीआरपीएफ से अतिरिक्त फोर्स मांगा है। इससे उम्मीद की जा रही है कि ईडी बुधवार को इससे भी बड़ी कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के आवास पर, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर, रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही जारी है। 

सुबह-सुबह कई अधिकारियो के घर छापेमारी : सुबह पांच बजे से कई अधिकारियो के घर ईडी दर्जनभर टीम के साथ रेड कर रही है। इससे पहले भी आईटी और ईडी द्वारा मुख्यमंत्री की ओ एच डी सौम्या चौरसिया, कलेक्टर रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है।



Most Popular News of this Week