Breaking News

मुंबईकरों के लिए खुशखबरी, फ्सर्ट क्लास के पास पर भी यात्री कर सकेंगे एसी लोकल ट्रैन में यात्रा

मुंबईकरों के लिए खुशखबरी, फ्सर्ट क्लास के पास पर भी यात्री कर सकेंगे एसी लोकल ट्रैन में यात्रा

मुंबई। मुंबई की वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे लाइन पर एसी लोकल के फेर बढ़ा दिए गए हैं। इससे आम यात्रियों में थोड़ी नाराजगी थी लेकिन इस बीच सेंट्रल रेलवे द्वारा आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 सितंबर से फ्सर्ट क्लास की पास लिए हुए यात्री स्थानीय एसी लोकल की यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों को इसके लिए फ्सर्ट क्लास और एसी पास की कीमतों के बीच अंतर का भुगतान करना होगा। ये इंस्टॉलेशन कक्षा, वार्षिक और वार्षिक सीजन टिकट धारकों के लिए ये सुविधा उपलब्ध होगी। मध्य रेलवे में प्रथम श्रेणी के पास को एसी लोकल पास में बदलने का निर्णय हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम इसकी समीक्षा कर रहा था। अब यह निर्णय 24 सितंबर से मध्य रेलवे द्वारा लागू किया जाएगा। मध्य रेलवे में प्रथम श्रेणी के पास को एसी लोकल पास में बदलने का निर्णय हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम इसकी समीक्षा कर रहा था। अब यह निर्णय 24 सितंबर से मध्य रेलवे द्वारा लागू किया जाएगा।

पास कैसे बदले जाए : यह पास धारक प्रथम श्रेणी पास और एसी लोकल पास के अंतर का भुगतान करके टिकट खिड़की पर अपने पास को एसी लोकल पास में बदल सकते हैं। जानकारी के अनुसार एसी लोकल को लेकर यात्रियों की जबरदस्त प्रतिसाद को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।


Most Popular News of this Week