सत्ता के लिए जिन्होंने हिंदुत्व, विचारधारा छोड़ी वो हमें गद्दार कह रहे हैं: एकनाथ शिंदे
सत्ता के लिए जिन्होंने हिंदुत्व, विचारधारा छोड़ी वो हमें गद्दार कह रहे हैं: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे दिल्ली
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी, तब हम लोग इस फैसले के समर्थन में नहीं थे. लेकिन जब हमारी पार्टी के नेता ने यह फैसला लिया तो हमने उसे आदेश मानते हुए स्वीकार किया था, उस फैसले से कोई खुश नहीं था। शिवसेना में सबकी सुन रहा था और हमारे नेताओं के पास समय नहीं था , बहुत सारे लोग मेरे संपर्क में आए और मैंने उनकी मदद की. शिंदे दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ काम हुआ, लोगों में बहुत गुस्सा था. एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, जब आप पार्टी के लोगों के साथ गलत बर्ताव करेंगे तो आपके पास कौन आएगा? अब वो लोग हमें गद्दार कहते हैं, आपने तो कुर्सी के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया था. शिवसेना के संस्थापक बाला साहब की विचारधारा को छोड़ दिया था. ऐसे में गद्दार कौन है? शिंदे ने कहा कि हम तो हिन्दुत्व और बाला साहब की विचारधारा को आगे लेकर चल रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता सब जानती है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है. जनता ने आपको नकार दिया है. जनता को सब पता है कि किस ने सही किया और किस ने गलत किया. शिंदे ने कहा कि मैं सिर्फ देने वाला हूं, लेने वाला नहीं हूं. कोई भी यह नहीं कह सकता है कि मैंने किसी से पैसा लिया है. समय आने पर एक-एक बात करूंगा. मुझसे ज्यादा हिसाब किसके पास होगा.