हत्या या आत्महत्या,दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की मौत
मुंबई। मुंबई के गोवंडी स्थित इंदिरा नगर के एक ही घर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की आगे की जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पिता ने अपने दो बच्चों और 6 माह की गर्भवती पत्नी को पहले जहर देकर मार डाला उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर शिवाजी नगर पुलिस पहुंच कर चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान शकील जलील खान (34) राबिया शकील खान (25) सरफराज शकील खान (7) आतिफ अकील खान (3) के रूप में हुई है। एक ही परिवार के 4 सदस्यों के इस दर्दनाक मौत से इलाके के सभी लोगों को चौंका कर रख दिया है। शिवाजी नगर पुलिस हत्या या आत्महत्या का कारण तलाशने में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से फिनायल और एक जहर की बोतल बरामद हुई। जिसे पुलिस फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से शवों के आसपास किसी तरह का सुसाइड नोट और मृतक के मोबाइल फोन में मौत से पहले बनाया गया कोई वीडियो नहीं मिलने से पुलिस को जांच में काफी अड़चनें पैदा हो रही है। मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई और गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर कौन सी परिस्थिति रही होगी कि पूरे परिवार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया? प्राप्त जानकारी के अनुसार शकील खान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाला था ।पूछताछ में पता चला कि मृतक पिछले 10 साल से मुंबई में के गोविंदी के इंदिरा नगर इलाके में यश के सुपारी स्टोर नामक दुकान चलाता था और सुपारी का होलसेल व्यापारी था। मृतक शकील के छोटे भाई सुफियान खान ने बताया कि उसका भाई गर्भवती भाभी और दोनों बच्चे घर में सोते थे, जबकि सुफियान दुकान में सोता था।कल शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे जब भाई दुकान पर नहीं आया तो सुफियान घर पर उसे देखने गया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला और खटखटाने के बाद भी आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा जब तोड़ा गया तो अंदर जाने पर भाई की लाश घर की छत से लटकी और भाभी व बच्चों को लाश जमीन पर पड़ी देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शकील का स्वभाव दोस्ताना था और उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। वह बहुत कम लोगों के संपर्क में रहते थे। दुकान और फिर घर यही उनकी दुनिया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शिवाजी नगर पुलिस को सूचित किया था। (पुलिस उपायुक्त जोन 6) कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि अभी तक की जांच में हमें कोई वजह नहीं मिली है कि क्यों एक हंसता खेलता परिवार अचानक आत्महत्या कर लेगा।आत्महत्या करने से उनके परिवार के लोग स्तब्ध है इसके लिए अभी उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है लेकिन जल्द ही संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी।इससे पहले भी गोवंडी क्षेत्र में पहले भी हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मौजूदा मामले की वजह क्या रही होगी और इसमें कोई और संदिग्थ शामिल है या नहीं।