
पांच दिसंबर तक बढ़ी मतदाता रजिस्ट्रेशन की तारीख
मुंबई। महाराष्ट्र में नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन अब ५ दिसंबर तक हो सकेगा। इसके पहले यह अवधि ३० नवंबर तक ही थी, जिसे पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि महाराष्ट्र में १ नवंबर से शुरू विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आठ लाख नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एक नवंबर से ३० नवंबर तक विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम अब ५ दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग और गपशप संस्थान ने मतदाता पंजीयन की सुविधा और इस बारे में संपूर्ण जानकारी महा वोटर चैटबॉट के माध्यम से उपलब्ध कराई है। इसके लिए http://bit.ly/mahavoter लिंक पर क्लिक करके या व्हाट्सएप नंबर +917669300321 पर हाय भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या https://mahavoter.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।