Breaking News

सीएम ठाकरे ने बांधा शिवबंधन ; बविआ को लगा जोर का झटका , 3 दिग्गज नेता ने थामा शिवसेना का दामन

सीएम ठाकरे ने बांधा शिवबंधन ; बविआ को लगा जोर का झटका , 3 दिग्गज नेता ने थामा शिवसेना का दामन

शिवसेना के खेमे में खुशी , बविआ के खेमे में मायूसी
वसई ; वसई विरार में महानगरपालिका चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आयाराम-गयाराम का दौर चल पड़ा है। 28 अक्टूबर को ज़िला प्रमुख वसंत चव्हाण एवं युवा नेता पंकज देशमुख के नेतृत्व में बहुजन विकास आघाड़ी के कट्टर नेता एवं मनपा के पूर्व स्थायी समिति के सभापति सुदेश चौधरी एवं पूर्व नगरसेवक किशोर नाना पाटील व नगरसेविका पुतूल झा ने शिवसेना में प्रवेश किया। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बविआ पूर्व नगरसेवक सुदेश चौधरी एवं किशोर नाना पाटील के हाथ में शिवबंधन बांधा। शिवसेना पार्टी में प्रवेश करने के बाद पूर्व नगरसेवक किशोर पाटील ने कहा कि बविआ का नगरसेवक होने के नाते मैं पहले वार्ड संख्या 38 से नगरसेवक पद पर निर्वाचित हो चुका हूं। उन्होंने कहा  कि विधायक हितेंद्र ठाकुर जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया, युवा विधायक क्षितिज ठाकुर के नेतृत्व में और उमेश नाईक के मार्गदर्शन में ईमानदारी से पांच साल तक लोगों की सेवा की है। इन पांच सालों में पार्टी ने मुझे पद, प्रतिष्ठा और सम्मान सब कुछ दिया है।  इसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, सभी पदाधिकारियों और मतदाताओं का ऋणी रहूंगा। लेकिन आज मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व से प्रेरित होकर शिवसेना पार्टी में शामिल हो रहा हूं। इसलिए मैं एक सामान्य शिवसैनिक के रूप में आगे भी जनसेवा करता रहूँगा।


Most Popular News of this Week