Breaking News

काशीमीरा पुलिस ने पकड़ा १० लाख से अधिक का गुटका

काशीमीरा पुलिस ने पकड़ा १० लाख से अधिक का गुटका

काशीमिरा = काशीमिरा पुलिस ने कार्रवाई करके गुटके से भरे दो टेम्पो को पकडा है। 14 जून को काशीमिरा पुलिस द्वारा वर्सोवा नाका के पास नाकाबंदी की गयी थी इस दौरान टाटा कंपनी के दो टेम्पो को संदेह के आधार पर रूकने को बोला परन्तु टेम्पो चालक टेम्पो लेकर भागने लगे। पुलिस ने इनका पिछा करके टेम्पो रूकवाया जब इसकी तलाशी ली गयी तो इसमे अलग - अलग कंपनीयो के प्रतीबंधक गुटका बरामद किया गया । इन गुटको की किमत 10 लाख 30 हजार 560 रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने टेम्पो चालक विनय विश्वनाथ सिंग ( 26 निवासी कलंबोली ) व रामेश्वर रूस्तम शिंदे ( 28 निवासी घोडबंदर ) को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक संजय हजारे के नेत्तव मे महेंद भामरे , गणेश भामरे वह उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है। काशीमिरा पुलिस थाने मे इस मामले मे गुनाह दर्ज किया गया है। यह गुटका किसने मगाया था और यह कहा जाने वाला था पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा कई बार इस तरह की कार्रवाही होती रही है परन्तु गुटका माफीया का यह अवैध कारोबर लगातार चल रहा है। शहर मे सभी जगहो पर प्रतीबंधीत गुटका खुल्लेआम बेचा जाता है।


Most Popular News of this Week