नया नगर पुलिस ने तीन कार चोरो को किया गिरफ्तार
मिरारोड = तीन कार चोर लोगो को नया नगर पुलिस ने गिरफ्तार करके चोरी हुई कार उनसे बरामद की है। 3 जून को प्रभाकर पांडे ने मिरारोड स्थित पूनम सागर इमारत के सामने अपनी कार पार्क की थी जो चोरी हो गयी थी। प्रभाकर पांडे ने इसकी शिकायत नया नगर थाने मे की पुलिस ने जाचं करके इस चोरी मे शामील इरफान अब्दुल रेहमान ( 30 निवासी भिवडी ) , नावेद यासीन ( 38 निवासी मिरारोड ) व सरफराज यासीन शेख ( 34 निवासी उत्तन ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से चोरी की गयी कार और चोरी मे इस्तेमाल कार को भी बरामद किया है। पुलिस आगे की जाचं कर रही है। इनके द्वारा और भी चोरी किये गये वाहनो के बारे मे पुलिस तलाश कर रही है।