मीरा रोड में हथियार बेचने वाले दो लोग पुलिस की गिरफ्त में
मिरारोड = मिरारोड स्थित पुनम सागर परिसर से शनिवार की रात को पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार करके उनके पास से दो पिस्तोल बरामद की है। मध्यवती गुनाह शाखा को जानकारी मिली थी की दो लोग यहा पर पिस्तोल बेचने आने वाले है पुलिस ने जानकारी के आधार पर राधा कृष्ण हॉल के पास जाल बिछाया था पुलिस के वहा पर दो संदेहास्पद लोग दिखाई दिये उनको रोक कर जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से पुलिस को दो पिस्तोल व चार जिन्दा कारतुस मिले। पकडे गये लोगो के नाम मुकेश माली व बंटी सूर्यवंशी है। यह लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले है और वहा से पिस्तोल लाकर यहा बेचने का कार्य करते है। नया नगर पुलिस थाने मे इनके उपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह लोग यहा पर किसको पिस्तोल बेचने आये थे और वह लोग किस कारण से यह पिस्तोल खरीदने वाले थे इसकी जांच पुलिस कर रही है।