Breaking News

पत्नी को शादी की फोटो फेसबुक पर डालना पड़ा महंगा

पत्नी को शादी की फोटो फेसबुक पर डालना पड़ा महंगा

मिरारोड = अपनी शादी की फोटो फेसबुक पर डालने वाली महिला से उसके पती द्वारा मारपीट का मामला मिरारोड पुलिस स्टेशन मे दर्ज किया गया है। मिरारोड के रामदेव पार्क की रहने वाली महिला ने अपने शादी की फोटो फेसबुक पर डाली थी जिससे नाराज हो कर उसके पती  की अपनी पत्नी से बहस हो गई ।   उसने पत्नी से गाली गलौज की फिर स्टील की चमच गरम करके उससे अपनी पत्नी को जलाया था। इस घटना के बाद महिला ने अपने पती के खिलाफ  मिरारोड पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज कर दी । पुलिस महिला की शिकायत के आघार पर आगे की जांच कर रही है।


Most Popular News of this Week