कब होगा नसे का बाजार खत्म
कोकीन के साथ नायजेरियन गिरफ्तार
मिरारोड = कोकीन बेचने आये नायजेरियन को मिरारोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सुचना मिली थी की एक व्यक्ती यहा कोकीन बेचने आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछां कर मिरारोड शिवार गार्डन स्थित संरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के गेट के सामने से एक नायजेरियन को पकडा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कोकीन मिली। गिरफ्तार युवक का नाम पिटर चिकाडिबा लुका है उसके पास से बरामद कोकीन की किमत करीब 1 लाख रूपये है।