GCC CLUB का घोटालेबाज फरार कैशियर गिरफ्तार
मिरारोड = मिरारोड स्थित जिसीसी क्लब के दो जालसाज कर्मचारियों को काशीमीरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काशीमीरा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे के अनुसार जीसीसी क्लब का मुख्य कैशियर मनोहरलाल सिंह और चीफ कंट्रोलर ने मिलीभगत करके करीब 32 लाख रूपये की जालसाजी की है। यह दोनो क्लब के युजर आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करके बिल की मुल रकम मे हेरफेर करते थे। क्लब की शिकायत के बाद मुख्य कैशियर को पंजाब के मलिकपुर जिला के रूपनगर से गिरफ्तार किया है। इस मामले मे आगे की जांच काशीमीरा पुलिस कर रही है।