Breaking News

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करनेवाला गिरफ्तार

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करनेवाला गिरफ्तार

भाईन्दर = कोरोना महामारी मे भी लोग अपने निजी फायदे के लिये मानवता को शर्मशार कर देते है। कोरोना मरीजो के इलाज के लिये लगने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शनो को लोग कालाबाजारी करके बेच रहे है। हालही मे ऐसे एक मामले मे अंधेरी निवासी रामकेसर तिवारी को गिरफ्तार किया है। यह अपने साथीयो के साथ मिल कर इंजेक्शन महगे भाव से बेचता था। पोलिस को इसकी जानकारी मिली तो फजी ग्राहक के जरीये इसको मिरारोड स्थित आर बी के स्कूल के पास बुलाया और  रेमडेसिवीर के  इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से तीन रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद किये है।


Most Popular News of this Week