Breaking News

एस्कॉर्ट के नाम पर हो रहा था देह व्यापार

एस्कॉर्ट के नाम पर हो रहा था देह व्यापार

काशिमिरा = काशिमिरा स्थित सपना लॉज के पास से देह व्यापार कराने वाले तीन दलालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोलिस निरिक्षक संपत पाटील को जानकारी मिली थी की कुछ लोग वेबसाईड के माध्यम से एस्कॉर्ट के नाम पर देह व्यापार चला रहे है। पुलिस ने मुंबई अहमदाबाद हायवे पर स्थित काशिमिरा परिसर से रिक्शे से आये दलाल को गिरफ्तार करके उसके पास से एक लड़की को मुक्त कराया है । इसके अलावा और दो लोगो को इस मामले मे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो के नाम सतोष पासवान , हर्ष गुप्ता और बबलू राजेंद्र प्रशाद गुप्ता है ।


Most Popular News of this Week