भाजपा ना काम कर रही है ना करने देती हैं : राहुल गाँधी
दिल्ली = कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है की हमारे द्वारा काम करने से भाजपा को तकलीफ हो रही है इसलिए भाजपा वाले हमे परेशान कर रहे है। यह आरोप दिल्ली पुलिस द्वारा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी के से उनके कांग्रेस कार्यालय में जाकर पूछताछ पर लगाया है। उनका कहना है की कोरोना काल मे कांग्रेस लोगो के बीच जाकर सेवा कर रही है इससे भाजपा वालो मे बैचेनी है और वह चिड़ गई है इस लिए कांग्रेस के लोगो को परेशान करने यह काम कर रही है। वही देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व अमित शाह लोगो के बीच इस मुश्किल समय मे नजर नही आ रहे है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा की मारने वाले से बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है उन्होने कहा की मै इंडियन यूथ कांग्रेस के साथ खड़ा हू ।