Breaking News

प्रेम विवाह के बदले युवक का हुआ दर्दनाक लाइव मर्डर

प्रेम विवाह के बदले युवक का हुआ दर्दनाक लाइव मर्डर

अंबरनाथ में दिन दहाड़े दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां घरवालों की मर्जी के बिना शादी करना एक प्रेमी को भारी पड़ गया एक ऑटो चालक की हुई निर्मम हत्या ने पूरे परिसर में सनसनी फैला दी है | सोशल मीडिया पर हत्या का वायरल हो रहा वीडियो जिसने भी देखा उसका कलेजा मुह को आ गया | सोशल मीडिया में वीडियो के साथ साझा की जा रही जानकरी के मुताबिक घटना अंबरनाथ पूर्व के बी केबिन रोड की है | जिस युवक की हत्या हुई उस युवक का नाम विजय नवलगिरी है 30 साल हैं । विजय ने 11 महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था इसी शादी से नाराज 5 से 6 युवकों ने पहले एक सोसायटी के अंदर विजय की निर्मम हत्या की उसके बाद शव को घसीट कर सड़क की दूसरी तरफ ले जाकर फेक दिया। घटना की जानकरी मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस तुरंत हरकत में आई उसने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जाच में जुट गई है |


Most Popular News of this Week