20 लाख की विदेशी शराब जब्त, आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा
पालघर : जिले की आबकारी विभाग की टीम ने 20 लाख रुपए की विदेशी शराब और बीयर जब्त की है। यह शराब दादरा और नगर हवेली से लाई गई थी, जो विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सप्लाई की जानी थी। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने मिलकर पालघर के एक बंगले पर छापा मारा। जहां उन्होंने दो हजार से ज्यादा विदेशी शराब और बीयर की बोतलें बरामद की। कार्यवाही करने पुलिस पहुंची तब तक आरोपित बंगले से फरार हो चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात बॉर्डर से 20 किमी दूर पालघर के वडवली गांव से गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई की जानी है। शराब एक बंगले में खड़े एक टेंपो में रखी हुई थी। आरोपितों को सूचना मिल गई थी, जिसके बाद वह भागने में सफल रहे। बरामद की गई शराब का उत्पादक शुल्क मुफ्त है और उन पर दादरा और नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश के टिकट लगे हुए थे।