1400 करोड़ कि मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त
एएनसी ने नालासोपारा में छापेमारी कर 700 किलो एमडी जब्त कर 5 काे गिरफ्तार किया
मुंबई : आमतौर पर एक में जुड़कर दो बनता हैं मगर जोड़नेवाले एक में एक जोड़कर 11 बना लेते हैं इसी तरह मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 कराेड़ रुपये कीमत की 700 किलाेग्राम से ज्यादा मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है.बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार काे यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ राेधी प्रकाेष्ठ (एएनसी) ने छापेमारी की. उन्हाेंने कहा कि विशिष्ट सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार एएनसी की वर्ली यूनिट ने गश्त के दौरान गोवंडी इलाके से एक ड्रग्स विक्रेता को 37 लाख 50 हजार रुपए के 250 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप काले के मार्गदर्शन में एएनसी वर्ली यूनिट कि टीम ने गोवंडी से गिरफ्तार ड्रग्स विक्रेता से पूछताछ के बाद मादक पर्दार्थो का काला धंधा करनेवाले तीन और लोगो को गिरफ्तार किया। आरोपी क्रमांक दो के पास से दो किलो 670 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी कीमत 4 करोड़ 14 लाख रुपए आंकी गई थी । आरोपी दो से पूछताछ के बाद एएनसी ने 27 जुलाई को एक महिला तथा 2 अगस्त को एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया चौथे आरोपी से पूछताछ के बाद एएनसी कि टीम पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र में रहनेवाले 52 वर्षीय शख्स तक पहुंची। उसके ठिकाने से 701 किलो 740 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ जिसकी कीमत 1403 करोड़ 48 लाख रुपए बताई जा रही हैं
एएनसी के एक दल ने परिसर में छापेमारी की और उस दाैरान वहां प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन बनाए जाने की बात सामने आई. अधिकारी ने कहा कि मुंबई से चार आरोपियों काे गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति काे नालासाेपारा में पकड़ा गया. उन्हाेंने बताया कि यह हाल के दिनाें में शहर की पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. मेफेड्रोन काे म्याऊ म्याऊ या एमडी भी कहा जाता है.यह राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.