Breaking News

एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम : देवेंद्र फडणवीस

एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम : देवेंद्र फडणवीस

आज सिर्फ एकनाथ शिंदे की होगी शपथ

देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम।  उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस सरकार में एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाली है, महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया हैं , एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम बनने जा रहे हैं।  देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान कर दिया है, और कहा  शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के सीएम रूप में शपथ लेने वाले हैं , देवेंद्र फडणवीस ने यह भी दी हैं कि आज सिर्फ एकनाथ शिंदे ही सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. बाकी नेताओं का शपथ ग्रहण दूसरी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद होगा। 

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विधानसभा के चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. तब शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन जब शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस से साथ सरकार बनाई। और बाला साहेब ठाकरे हमेशा से ही एनसीपी और कांग्रेस के खिलाफ रहे थे ,  वे कभी भी उनके साथ सरकार नहीं बनाते।  लेकिन उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा के खिलाफ जाकर उन दोनों दलों से हाथ मिलकर सरकार बनाई ,। देवेंद्र फडणवीस ने इशारों में महा विकास अघाडी के एक मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका दाऊद से कनेक्शन सामने आया था, लेकिन फिर भी उद्धव ठाकरे ने उन्हें पद से हटाना ठीक नहीं समझा ।  बाला साहेब तो हमेशा से ही दाऊद के खिलाफ थे। 


Most Popular News of this Week