Breaking News

काला जादू करने वाला कुख्यात तांत्रिक मोहम्मद समीर अब्दुल शफूर उर्फ समीर कादरी गिरफ्तार, बिल्‍डर से की थी 48 लाख की ठगी,मौत के बाद नोटबुक से हुआ खुलासा

काला जादू करने वाला कुख्यात तांत्रिक मोहम्मद समीर अब्दुल शफूर उर्फ समीर कादरी गिरफ्तार, बिल्‍डर से की थी 48 लाख की ठगी,मौत के बाद नोटबुक से हुआ खुलासा

विरार  विरार पुलिस ने एक तांत्रिक को काला जादू करने और एक बिल्डर को 48 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सामने आई जब बिल्डर के परिवार को एक नोटबुक मिली, जिसमें तांत्रिक ने आगामी परियोजनाओं के लिए पूजा करने के बहाने बिल्डर को 48 लाख रुपये का चूना लगाया था। मृतक बिल्डर चंद्रदीप स्वामी जिसकी पिछले माह ही मौत हो गई है जो विरार पूर्व के गोपचार पाड़ा का निवासी था। आरोपी तांत्रिक की पहचान मोहम्मद समीर अब्दुल शफूर उर्फ समीर कादरी (41) के रूप में हुई है, जो उसी इलाके में रहता था और कई सालों से बिल्डर के साथ उसके अच्छे संबंध थे। आरोपी ने स्वामी से कहा था कि हिमालय में रहने वाले 500 साल के बाबा पूजा करने में मदद करेंगे जिससे उनका व्यवसाय समृद्ध होगा।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तांत्रिक नियमित रूप से स्वामी के आवास पर पूजा करते थे, हालांकि, उनकी निर्माण परियोजनाओं को नुकसान हुआ। सितंबर में स्वामी की एक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। कुछ दिन पहले, उसके परिवार को एक नोटबुक मिली जिसमें तांत्रिक से ठगने का जिक्र किया था। मृतक की पत्नी मोहिनी स्वामी ने कहा, 'हमें कुछ दिन पहले यह किताब मिली जिसमें तांत्रिक का जिक्र था और विरार पुलिस को मामले की जांच के लिए सूचित किया। पुलिस की जांच में पता चला कि इस आरोपी ने मेरे पति को धोखा दिया है। विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनोद वाघ ने कहा, 'हमने आरोपी समीर कादरी को काला जादू करने और मृतक को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया और 21 जनवरी तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

जादू टोना के नाम पर लाखो की ठगी करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार।

 विरार  / जादू ,टोना के नाम पर लाखो रुपयों  की  ठगी करने  के आरोप में  विरार पुलिस ने  41 वर्षीय मोहम्मद समीर अब्दुल कादरी उर्फ समीर कादरी नामक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार  कर जांच में जुट गई है।

 मिलिजानकारी के अनुसार  समीर कादरी नामक  ढोंगी बाबा ने हिप्नोटाइज़ कर अपने पार्टनर चंद्रदीप स्वामी नामक भवन निर्माता  से  48 लाख रुपयों की ठगी  की   ।स्वामी की  अंधश्रद्धा के कारण ही  मृत्यु हुई है ।ऐसा आरोप परिवार वालो ने लगाया है ।  पुलिस के अनुसार  मोहम्मद समीर की

 भवन निर्मा चंद्रदीप स्वामी के साथ दोस्ती थी ।और दोनों एक भवन निर्माण में पार्टनर भी  थे ।  दोस्ती इतनी गहरी थी कि नियमित घर पर आना जाना लगा रहता था ।

ढोंगी बाबा हर समय स्वामी को कहता था अगर उसे अपने व्यवसाय में उन्नति करनी है ,तो अपने घर मे पूजा पाठ , होम  हवन  कराए । यह भी कहता था कि हिमालय  पर 500 से 150 वर्षो से जीवित तपस्या करने वाले संत साधुओं के साथ पहचान है ।और वो उनसे फोन पर बात करता था । अपने ठग  मित्र के झांसे  में  आकर स्वामी ढोंगी के बातों को मान लिया ,और अंधश्रद्धा   के चलते उसके झांसे में  अजाने से  ढोंगी बाबा उसे लूटने की शुरुवात  करदी। परिजनों के अनुसार  उससे 2014 से ही पूजा हवन ,झाड़ फूक के नाम पर लगभग 48 लाख रुपयों की ठगी की है ।

स्वामी के परिवार वालो ने पुलिस स्टेशन  में दर्ज शिकायत में स्वामी के मृत्यु का कारण भी ढोंगी बाबा को ठहराया है ।उनका कहना है ,बंद कमरे में घंटो पूजा हवन के नाम  पर पूरा कमरा धुँआ से  भरजाता था ।  धुंए के कारण  स्वामी को तकलीफ होती थी ।जिससे उसके  छाती व ब्रेन में कैंसर जैसी भयंकर  बीमारी होजाने  के कारण 14 सितंबर 2021 को मौत हो गयी । स्वामी द्वारा स्वयं  लिखित एक पत्र के जरिये  परिवार वालो को हाल में ढोंगी बाबा द्वारा लाखो रुपयों की धोखाधड़ी का पता चलने पर विरार पुलिस में शिकायत दर्ज करायी ।जिसके आधार पर पुलिस ने समीर कादरी नामक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर वसई सत्र न्यायालय में पेश किया जहां अदालत ने 21 जनवरी तक पुलि हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।


Most Popular News of this Week