Breaking News

जनवरी के अंत या फरवरी के शुरू तक प्रतिदिन १० लाख तक आ सकते हैं आंकड़े : आईआईएससी-आईएसआई

जनवरी के अंत या फरवरी के शुरू तक प्रतिदिन १० लाख तक आ सकते हैं आंकड़े : आईआईएससी-आईएसआई

मुंबई। कोरोना दिनोदिन तरुणावस्था के ऊफान पर पहुंचता जा रहा है। या कह लें कि कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है, जिससे आम जनमानस डरा हुआ है। अपनी सुरक्षा तथा संरक्षा को लेकर। कोरोना का खौफ एक बार फिर लौटा आया है। साथ ही पाबंदियों की भी वापसी हो गई है। देश के सभी प्रमुख शहरों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वे शारीरिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें। इस बीच, जानकार लगातार बता रहे हैं कि भारत में कोरोना का पीक कब आएगा और इस दौरान अधिकतम कितने केस आ सकते हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईआईएससी और आईएसआई) के शोधकर्ताओं का मानना है कि जनवरी के अंत या फरवरी के शुरू तक तीसरी लहर चरम पर होगी और तब प्रतिदिन १० लाख तक नए मामले मिल सकते हैं। दरअसल बेंगलुरु स्थित संस्थान के प्रोफेसर शिव आत्रेय, प्रोफेसर राजेश सुंदरसन और सेंटर फॉर नेटवर्क इंटेलिजेंस की टीम ने कोरोना पर अपने अनुमानों में यह बात कही है। मार्च तक मामलों में बढ़ोतरी स्थिर हो जाएगी।


Most Popular News of this Week