
केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग
बोईसर-तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर E 44 में स्थित केम्युलूशन केमिकल्स लिमिटेड नामक केमिकल कंपनी में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। और देखते ही देखते कंपनी जलकर खाक हो गई। कंपनी में आग लगने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कंपनी में लगी आग इतनी विकराल थी, कि उससे पूरे क्षेत्र में काले धुंए के गुब्बारे दिख रहे थे। लेकिन गनीमत रही कि जिस समय कंपनी में आग लगी वहां कामगार मौजूद नही थे।घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर तत्काल बोईसर पुलिस के डीवाईएसपी नित्यानंद झा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। कंपनी में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद