महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक पहुंचे २८ मामले

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक पहुंचे २८ मामले


मुंबई।
 ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में डर के साथ संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है। बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्य बताते हैं कि कोविड-१९ के टीके ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ कम असरदार हो सकते हैं। टीके की दोनों खुराक के बावजूद शख्स में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। डब्ल्यूएचओ ने अपने साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा कि ओमिक्रॉन वैक्सीन या कोरोना संक्रमण से ठीक होकर शरीर में पैदा होने वाली एंटीबॉडी से कम प्रभावी नहीं हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कोरोना के नये वायरस का प्रसार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में ओमिक्रोन के ८ और संक्रमित मरीज मिले। इनमें से ७ पॉजिटिव मामले मुंबई के हैं और १ मरीज वसई-विरार का है। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या २८ पहुंच चुकी है। वैसे, इनमें से ९ मरीजों की आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है। नये मामलों के साथ अब भारत में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के ५३ नये मामले सामने आ चुके हैं।


Most Popular News of this Week