धारावी में ओमिक्रॉन को रोकने के लिए बीएमसी ने कसी कमर

धारावी में ओमिक्रॉन को रोकने के लिए बीएमसी ने कसी कमर


मुंबई। 
कोरोना ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट ने मुंबई सहित पूरी दुनिया में खौफ का माहौल बना दिया है। मुंबई के साथ अब यह ओमिक्रॉन धरावी में भी प्रवेश कर दिया है। पहले जैसे स्थित न हो इसके लिए नगर निगम को एलर्ट कर दिया गया है, साथ ही तत्काल उपाय भी चालू कर दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि स्थानीय प्रशासन की तरफ से मास टेस्टिंग प्री में किए जाने की शुरुआत कर दी गई है। यहां के तीन हिस्से के लोग सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करते हैं। इसलिए दिन में पांच से छह बार के करीब सार्वजनिक शौचालयों को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही विदेश से आने वाले व्यक्तियों को एक सप्ताह क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य विशेष स्थानीय प्रशासन नजर बनाए हुए है। 



Most Popular News of this Week