महाराष्ट्र का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित शख्स ठीक होकर घर पहुंचा
महाराष्ट्र का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित शख्स ठीक होकर घर पहुंचा
मुंबई। भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। बता दें कि २३ देश पहले ही इससे संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित महाराष्ट्र का पहला मरीज पूरी तरह से ठीक होकर बीते बुधवार को अपने घर पहुंच गया। पेशे से मरीज इंजीनियर इस ३३ वर्षीय शख्स को कल्याण-डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र में स्थित इसके घर पर क्वारंटाइन रखा गया है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा था। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई गई थी।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले मामले के मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। ३३ वर्षीय यह मरीज पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर था और वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था। बताया गया है कि मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और ७ दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।