देश की सड़कों पर अगले साल बिना ड्राइवर के दौड़ेगी यह कार
देश की सड़कों पर अगले साल बिना ड्राइवर के दौड़ेगी यह कार
मुंबई। कोई भी पहला नया कार्य हो तो अचंभा सा ही लगता है। इसी तरह बिना ड्राइवर के चलने वाली कार किसी जादू से कम नहीं लगती। हालांकि भारत में ऐसी गाड़ियां अभी उपलब्ध नहीं है, पर यह बदलने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो लाखों ड्राइवरों के रोजी-रोटी का क्या होगा। इस तरह मंशा यहां के कुछ ड्राइवरों ने जतायी है। दरअसल देश की सड़कों पर अगले साल बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ियां देखने को मिल सकती है और यह काम कोई विदेशी कंपनी नहीं, बल्कि भारत की ही एक कंपनी करने वाली है। बताया गया है कि सेंसर की मदद से बिना ड्राइवर के चलने वाली यह कार किसी सामान्य स्थिति की भी तुरंत पहचान कर लगभग ५०० मीटर की दूरी तय कर पाएगी। मुंबई आधारित ऑटोमोबाइल सर्विस कंपनी Autonomous Intelligence Motors Private Limited (AIMPL) ने आज बुधवार ८ दिसंबर को इस बात की घोषणा की। मुंबई आधारित इस कंपनी की तरफ से बताया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स का इस्तेमाल करते हुए नई बिना ड्राइवर के चलने वाली कार का निर्माण होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि इस कार का निर्माण पूरी तरह से भारत में ही होगा।