Breaking News

नवघर पुलिस की तत्परता से दो मामलों के अपराधी पहुंचे हवालात

नवघर पुलिस की तत्परता से दो मामलों के अपराधी पहुंचे हवालात

भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने अपराध के दो मामलों को सुलझते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है |भायंदर नवघर डिवीजन  के एसीपी शशिकांत भोसले से मिली जानकारी के मुताबिक नवघर पुलिस स्टेशन की हद में विमल डेरी रोड पर शेयरिंग ऑटो रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी होने की घटाए काफी बढ़ गई थी | जिसे गंभीरता से लेते हुए नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने क्राइम विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जाल बिछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जो भिवंडी के अपने दो और साथियों के साथ कर भायंदर में बड़े ही फ़िल्मी अंदाज में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे |

दूसरी घटना 

वही दूसरी घटना बैंक में पैसा जमा कराने गए राम भुवन नाम के शख्स के साथ घटी,जहां दो शातिर आरोपियों ने अपनी मीठी मीठी बातों में रामभुवन को फंसा कर उसके पास मौजूद 20 हजार रुपए ले उड़े | राम भुवन से शिकायत मिलने के बाद नवघर पुलिस की डिटेक्शन टीम ने काशी मीरा के पेंकर पाड़ा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया |

सतर्कता ही आप की सुरक्षा 

दोनों ही मामलों में जानकारी देते हुए एसीपी शशिकांत भोसले ने शहर के नागरिको से यह निवेदन किया है कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थान ,बैंक या फिर एटीम से पैसे निकालते समय किसी भी अंजान व्यक्ति की मदद ना ले , ऐसे करने पर आप ठगी का शिकार होने से बच सकते है क्योंकि सतर्कता ही आप की सुरक्षा की गयरेंटी है |


Most Popular News of this Week