देवेंद्र फडणवीस के ‘बम' पर नवाब मलिक का कल फूटेगा ‘हाईड्रोजन बम'

देवेंद्र फडणवीस के ‘बम' पर नवाब मलिक का कल फूटेगा ‘हाईड्रोजन बम'

मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस अब पूरी तरह सियासी हो गया है। आमने-सामने हैं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और उद्धव सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक। देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड संबंधों का 'बम' गिराया। जवाब में नवाब मलिक ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वे कल यानी बुधवार सुबह हाइड्रोजन बम गिराएंगे।
गौरतलब हो कि मुंबई ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने के बाद से नवाब मलिक एनसीबी पर हमलावर थे और उन्होंने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। ऐसी ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने नवाब मलिक ने देंवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का नाम लिया था, तब जबाव देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वे दिवाली बाद बड़ा धमाका करेंगे।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए कहा कि नवाब मलिक का सीधा संबंध अंडरवर्ल्ड से है। मुंबई में उनके और उनके रिश्तेदारों द्वारा खरीदी गईं पांच जमीनों में से सीधे चार का संबंध अंडरवल्र्ड से है। देवेंद्र फडणवीस ने सवाल किया गया, अगर नवाब मलिक का संबंध अंडरवल्र्ड से नहीं है तो उन्होंने मुंबई में बम धमाके करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? भाजपा नेता ने कहा कि मैं जो बताने वाला हूं वह न तो वो सलीम जावेद की स्टोरी है न वो इंटरवल के बाद की पिक्चर है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मसला है। उन्होंने कहा कि मैं दो कैरेक्टर के बारे में जानता हूं। एक है आतंकी शहा वली अली खान, ये १९९३ बम ब्लास्ट का गुनहगार है। कोर्ट ने खान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दूसरा कैरेक्टर है सलीम पटेल, जो दाऊद के साथ फोटो में दिखता है। यह हसीना पारकर का बॉडीगार्ड भी था। 


Most Popular News of this Week