Breaking News

कुछ देशों में कोरोना वायरस फिर तरेरने लगा आंखें

कुछ देशों में कोरोना वायरस फिर तरेरने लगा आंखें

 मुंबई। कोरोना महामारी किसी हारर फिल्मों की तरह अपना रूप समय-समय पर विभिन्न देशों में दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। पहली लहर तो फिर दूसरी लहर इस तरह का वातावरण बाकायदे बनाए रख रही है। यह बात अलग है या कह लो कि अभी हालताज में अपने देश में स्थितियां करीब हद तक सामान्य चल रही हैं, लेकिन दुनिया के कई देशों में एक बार कोरोना संक्रमण का खतरा फिर मंडरा रहा है। रूस, चीन और अमेरिका सहित कुछ देशों में कोरोना महामारी ने फिर भयावह रूप लेना शुरू कर दिया है। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में केस बढ़ने के बाद एक फिर लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। शहर में रेस्तरां, कैफे और अन्य गैर-जरूरी श्रेणियों की दुकानें, प्रतिष्ठान और संस्थान ३० अक्टूबर से ७ नवंबर तक बंद रहेंगे। रूस में पिछले २४ घंटों के दौरान कोरोना के ३५,६६० नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन में ३७,६७८ मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा चिली में भी जुलाई के बाद से एक दिन में सबसे अधिक २,०५६ नए मामले दर्ज किए हैं। इसी के साथ बीते २४ घंटों के दौरान चीन में कोरोना संक्रमण के ४३ नए मामले मिले हैं। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या २४.३३ करोड़ पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या ५० लाख के करीब पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा रविवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया भर में अभी तक ६.७८ अरब टीके लगाए जा चुके हैं।


Most Popular News of this Week