Breaking News

टिकट को कैसे करें आसानी से रद्द

टिकट को कैसे करें आसानी से रद्द


मुंबई। 
कुछ लोग तो अलग-अलग समयावधि अनुरूप आने व जाने का टिकट आरक्षण करा लेते हैं तो समय पर  कैंसिल न करें तो नुकसान सहना पड़ जाता है। बात करें इस समय का तो त्योहारों के दौरान कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। भारतीय रेलवे इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है, फिर भी इस समय कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता है। शादी-व्याह या गर्मी आदि कॉलेजों की छुट्टियों में तथा त्योहारों का सीजन रहता है तो ज्यादा से ज्यादा प्रवासी अपने मूल गांव आने को लालायित हो जाते हैं। यही वह समय होता है, जब पहले से ट्रेन के टिकट की व्यवस्था जो कर लिया तो सही, नहीं तो टिकट मिल पाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, अब ट्रेन टिकट बुक कराना और यात्रा स्थगित या रद्द होने पर कैंसिल कराना बहुत आसान हो गया है। अब आप घर बैठे ही टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन करा सकते हैं। काफी लोगों को टिकट बुक कराना तो आसान लगता है, लेकिन उन्हें कैंसिल कराने पर कटने वाले चार्ज समझ नहीं आते हैं। ज्ञात हो कि रेलवे की सहयोगी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के मुताबिक, टिकट कैंसिल कराने पर क्लास और समय के मुताबिक चार्ज काटे जाते हैं। आसान शब्दों में समझें तो एसी, स्लीपर, सेकंड क्लास के टिकट रद्द कराने पर शुल्क अलग लगेगा. यही नहीं, एसी में भी अलग-अलग क्लास के लिए कैंसिलेशन चार्ज अलग लिया जाएगा। वहीं, चार्ट बनने से पहले और बनने के बाद भी अलग-अलग चार्ज लिए जाते हैं।
ऐसे कराएं ट्रेन टिकट कैंसिलेशन
-ऑनलाइन टिकट कराया है तो कैंसिल करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं।
– फिर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
– इसके बाद माई ट्रांजेक्शन पर जाएं और बुक्ड टिकट हिस्टोरी पर क्लिक करें।
– बुक की गई टिकट कैंसिल करने के लिए  कैंसिलेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– फिर कंफर्म टिकट कैंसिल के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा।
– कैंसिलेशन के कुछ दिन में आपका पैसा वापस मिल जाएगा।


Most Popular News of this Week