Breaking News

सिंगल डोज लेने वाले लोकल ट्रेन यात्रियों के सफर की बन रही योजना

सिंगल डोज लेने वाले लोकल ट्रेन यात्रियों के सफर की बन रही योजना


मुंबई।
 मुंबई की भागमभाग जिंदगी में यातायात की सबसे सरल और सुलभ साधन लोकल ट्रेन को माना जाता है। कोविड के कारण इसमें सफर करने को लेकर कई नियमों में बदलाव होते चले आ रहे हैं। मुंबई लोकल में फिलहाल सिर्फ वैक्सीन की दोनों डोज लिये लोग ही सफर कर रहे हैं। मालूम हो कि मुंबई लोकल में वैक्सीन की दोनों डोज लिये लोगों को १५ अगस्त से सफर की इजाजत दी गई थी। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के १५ दिन बाद आप लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। इसके बाद दो डोज वालों को राहत प्रदान हो गई, लेकिन ऐसे में जिन लोगों की दो डोज वेक्सीन नहीं हुई है, उनको यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राहत वाली खबर यह है कि बीते रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की कि राज्य सरकार मुंबई लोकल ट्रेनों और मॉल्स में वैक्सीन की एक खुराक लेने वालों को भी सफर की इजाजत देने की योजना बना रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वैक्सीन की सिंगल डोज लिये लोगों को सफर की इजाजत देने किए महाराष्ट्र सरकार राज्य के कोविड टास्ट फोर्स और सीनियर अधिकारियों से बैठक में इस बारे में चर्चा करेगी। हालांकि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद करेंगे।  


Most Popular News of this Week