Breaking News

मोदी सरकार की तरफ से एक और हुई सुंदर पहल

मोदी सरकार की तरफ से एक और हुई सुंदर पहल

मुंबई। अक्सर लोगों के मुंह से सुनने को मिल जाता है कि फिजूल किसी के झमेले में नहीं पड़ूंगा। यह बात खासकर पुलिस की पूछताछ के डर से किसी की सहायता करने से कुछ लोग कतराते नजर आ जाते हैं, लेकिन कम से कम अब किसी के सड़क दुर्घटना मामले में डरने की जरूरत नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना निकाली गई है कि ऐसे पीड़ित की सहायता करने पर पांच हजार रूपये पुरस्कार भी मिलेगा। दरअसल सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचानेवाले के लिए एक खास योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत संबंधित को मदद करनेवाले व्यक्ति को ५००० रुपये का ईनाम दिया जाएगा, ऐसा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों कहा है।
गौरतलब हो कि मंत्रालय ने बीते सोमवार को बताया कि नेक मददगार के लिए पुरस्कार योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के संबंध में सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है। मंत्रालय ने बताया कि जो लोग सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करेंगे, उन्हें नकद पुरस्कार तो दिया जाएगा ही, साथ में एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर १० सबसे नेक मददगारों को १-१ लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस संदर्भ में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य सचिव और परिवहन सचिव को पत्र लिखा है। यह योजना १५ अक्टूबर २०२१ से ३१ मार्च २०२६ तक लागू होगा, ऐसा कहा गया है।


Most Popular News of this Week