Breaking News

अनहोनी के डर से इस राज्य में पार्ले जी दस गुना अधिक दाम में बिका

अनहोनी के डर से इस राज्य में पार्ले जी दस गुना अधिक दाम में बिका

मुंबई। अफवाह किसी भी जगह फैल जाए तो उसकी लपेट में ज्यादातर लोग आ ही जाते हैं। इसी तरह का मामला पिछले दिनों जितिया त्योहार के दिन बिहार में देखने को मिला। दरअसल मुंबई में रह रहे कुछ बिहार के लोगों ने जब इस अफवाह के बारे में बताया तो संवाददाता ने भी कई लोगों से इस पार्ले जी की अफवाह वाली बात पर तहकीकात किया। किसी ने हां में जवाब दिया तो किसी ने फोन करके अपने-अपने गांव में रह रहे लोगों से बात कराई।

गौरतलब हो कि बिहार में हर वर्ष जितिया उत्सव मनाया जाता है, जहां माताएं अपने बच्चों के लंबे, स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए २४ घंटे उपवास रखती हैं। इस बार भी जिले के कुछ जगहों पर बीते गुरुवार को पार्ले-जी बिस्किट को लेकर अफवाह उड़ी। जानकारी के अनुसार दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। जिले में अफवाह कैसे फैलीं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। अफवाहों के बाद बिस्किट की बिक्री काफी बढ़ गई थी। पार्ले-जी का कम से कम एक पैकेट खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में किराने की दुकानों, पान की दुकानों और स्टॉक रखने वाली अन्य दुकानों के पास पहुंचे। जब लोगों से पूछा गया कि वे उसे क्यों खरीद रहे हैं? तो अधिकांश का कहना था कि उन्हें पता चला कि पार्ले जी बिस्किट नहीं खाने से अनहोनी हो सकती है। दुकानदारों ने भी बताया कि लोग सिर्फ बिस्किट मांग रहे हैं। बताया गया है कि सीतामढ़ी जिले में बिस्किट का ५ रुपए का पैकेट ५० रुपए में बिका। मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्रों जैसे बरगनिया, ढेह, नानपुर, बाजपट्टी, मेजरगंज और जिले के कुछ अन्य ब्लॉकों में फैलीं।


Most Popular News of this Week