Breaking News

आयुक्त अभिजीत बांगर ने नेरूल और ऐरोली में बने दोनों नए कोविड अस्पतालों का किया दौरा

आयुक्त अभिजीत बांगर ने नेरूल और ऐरोली में बने दोनों नए कोविड अस्पतालों का किया दौरा

मुंबई। कोरोना काल के दौरान मुंबई व आसपास क्षेत्रों में आसानी से बेड का मिल पाना बहुत मुश्किल होता था। इसीलिए कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एनएमएमससी ने सामान्य मरीजों के लिए मौजूदा ओपीडी और आईपीडी सेवाओं को बिना परेशान करते हुए नेरूल और ऐरोली स्वास्थ्य सुविधाओं में दो नए कोविड
अस्पताल बनाए है। कोरोना मरीजों और सामान्य मरीजों के लिए अस्पताल में अंदर आने और बाहर निकलने के लिए अलग-अलग दरवाजें भी बनाए गए हैं। हाल ही में दोनों अस्पतालों के दौरे के दौरान, आयुक्त अभिजीत बांगर ने अस्पताल के अधिकारियों और इंजीनियरिंग विभाग को समझौता किए बिना काम में तेजी लाने का आदेश दिया, वहीं इन नए कोरोना अस्पतालों में २०० आईसीयू बेड की सुविधा होगी, जिन्हें कोविड के मध्यम से गंभीर लक्षणों वाले रोगियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इनमें से प्रत्येक सुविधा में ८० आईसीयू बेड बाल चिकित्सा वार्ड के रूप में होंगे, जबकि प्रत्येक अस्पताल में ५० आईसीयू बेड कोविड पीड़ित गर्भवती महिलाओं के लिए होंग। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्जिकल उपकरण और दवाएं खरीद कर आवश्यक व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।


Most Popular News of this Week