Breaking News

नवरात्रि से पहले खुल जायेंगे मुंबई के मंदिर

नवरात्रि से पहले खुल जायेंगे मुंबई के मंदिर

मुंबई। कोरोना के काल को देखते-देखते लोग हैरान-परेशान हो गए हैं। कितनों की नौकरी छिन गई तो कितनों के सर से अभिभावक का छाया। इस दौरान कोरोना का कहर कम होता दिखाई पड़ रहा है। इसके कारण महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दुर्गा पूजा से पहले मंदिरों को आम दर्शनाथिNयों और भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. हालांकि, सिनेमा और थियेटर के खुलने के लिए उन्हें २२ अक्टूबर तक इंतजार करना होगा. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से डेढ़ साल से लॉकडाउन की वजह से सिनेमा हॉल और थियेटर बंद हैं. मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने की इजाजत नहीं दी गयी है.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सचिवालय की ओर से बीते शनिवार को मीडिया को यह जानकारी दी गयी कि २२ अक्टूबर से सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खोल दिये जायेंगे. हालांकि, हॉल में जाने वाले लोगों को कोरोना और स्वास्थ्य से जुड़े तमाम नियमों का पालन करना होगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही सिनेमा हॉल और थियेटर को खोला जायेगा. इससे पहले, मुंबई की मेयर किशोर पेडनेकर ने कहा था कि कोरोना वायरस अब नियंत्रण में दिख रहा है. इसलिए मुंबई के मंदिरों को खोलने का निणNय लिया गया है. उन्होंने कहा है कि ७ अक्टूबर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों और दर्शनाथिNयों को मंदिरों में जाने की इजाजत दी जायेगी.


Most Popular News of this Week