Breaking News

अक्टूबर में केवल ९ दिन खुलेंगे बैंक

अक्टूबर में केवल ९ दिन खुलेंगे बैंक

समय से निपटा लें अपने काम
मुंबई। अक्टूबर के महीने में त्योहारों की धूम रहती है। एक के बाद एक कई त्योहार आएंगे, जिसकी वजह से अक्टूबर महीने में २१ दिन बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर के महीने में कई दिन ऐसे भी आएंगे, जब लगातार बैंक नहीं खुलेंगे। ऐसे में अगर आपको अक्टूबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि उस दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं। बताया गया है कि अगले महीने बैंक में कई छुट्टियां होने वाली है और केवल ९ दिन ही बैंक खुलेंगे, इसलिए अपने कामों को छुट्टियों की सूची देखकर ही निर्धारित करें। इससे आप आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।
गौरतलब हो कि इन त्योहारों के साथ अक्टूबर के महीने में २ शनिवार और ४ रविवार भी शामिल है। आरबीआई छुट्टियों की सूची राज्यवार समारोहों, धाॢमक छुट्टियों और त्यौहार के आधार पर जारी करता है। अक्टूबर में एक से लेकर तीन और फिर छह से लेकर दस अक्टूबर तक बैंकों में छुट्टियां हैं। १२ तारीख से लेकर २४ तारीख तक बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद अंतिम सप्ताह में २६ तारीख और ३१ तारीख को भी बैंक बंद रहेंगे।



Most Popular News of this Week