Breaking News

दवाई की होगी अब हवाई सप्लाई

दवाई की होगी अब हवाई सप्लाई


मुंबई। जैसे-जैसे नया दौर आते जा रहा है, वैसे-वैसे ही नयी-नयी तकनीक भी इजाद की जा रही है। इसी तरह का नजारा जल्द ही आगामी आने वाले दिनों में नवी मुंबई में देखने को मिल सकेगा। यूं कह लें कि चिकित्सा के क्षेत्र में नयी इबारत लिखी जाएगी। दरअसल अपोलो अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से जरूरी मंजूरी के बाद इस सुविधा को नवी मुंबई में शुरू कर दिया जायेगा। सुविधा यह होगी कि ड्रोन वास्तविक रोगी और जरूरतमंदों तक पहुंचकर मेडिकल फैसिलिटी पहुंचाने में सक्षम होंगे। बताया गया है कि एक ड्रोन के जरिए करीब १२ किलो वजन तक की दवाएं व वैक्सीन को आसानी से पंहुचाया जा सकता है। हवा में पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए इस ड्रोन ने छह किलोमीटर से ज्यादा की दूरी महज पांच मिनट में पूरी की। अब इसका इस्तेमाल दवा की डिलीवरी के लिए भी शुरू किया जायेगा। जल्द ही इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में होगी। मेडिकल फील्ड में यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।



Most Popular News of this Week