Breaking News

सात समुंद्र पार बैठे मालिक ने कराया चोर को गिरफ्तार

सात समुंद्र पार बैठे मालिक ने कराया चोर को गिरफ्तार

मुंबई। डेस्क न्यूज। आधुनिक तकनीक का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो सब कुछ संभव हो सकता है। यह बात इसलिए कही जा रही है कि पिछले दिन ऐसा ही एक वाक्या सामने आया। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके के पुष्पेन्द्र सिंह के घर में आधे दर्जन के करीब लोग बीती रात के दो बजे चोरी करने पहुंचे, तब गांव के सभी लोग गहरी नींद में थे। चोरों को यह समय चोरी के लिए सबसे उपयुक्त लगा। पर शायद ऊपर वाले को यह पसंद नहीं आया। जैसा कि बीते कुछ समय से परिवार सहित अमेरिका में ही रह रहे पुष्पेन्द्र सिंह ने अपने मोबाइल से गांव वाले को सीसीटीवी से कनेक्ट कर रखा था और इसी दौरान अमेरिका में तब शाम का वक्त था। वह अपने मोबाइल में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दे रही वारदात का लाइव देखने लगे। उन्होंने ये देख तुरंत ही गांव के अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी और स्थानीय चौकी में भी फोन किया। गांव के लोगों ने तुरंत ही घेराबंदी करते हुए दो चोरों को पकड़ लिया, जबकि उनके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस को सौंप दिया। मतलब साफ है कि ज्यादातर लोगों के हाथों में स्मार्ट फोन रहता है, लेकिन यहां नई तकनीक के माध्यम से सात समुंद्र पार भी रहते हुए चोरों को मकान मालिक द्वारा गिरफ्तार करने की घटना चर्चा की वेंâद्र बनी हुई है। 


Most Popular News of this Week