Breaking News

मुंबई और आसपास इलाकों के स्कूलों को खोलने पर दिवाली के बाद होगा फैसला

मुंबई और आसपास इलाकों के स्कूलों को खोलने पर दिवाली के बाद होगा फैसला

मुंबई। कोरोना वायरस प्रकोप भले ही कम हुआ हो, लेकिन पूरी तरह जमीदोंज नहीं हुआ है। अभी भी तीसरी लहर का प्रकोप बच्चों पर मंडराने का आकलन बराबर किया जा रहा है, ऐसे में महाराष्ट्रा सरकार फूंक-फूंक कदम उठाते नजर आ रही है। वैसे भी मुंबईकर कोरोना वायरस की बहुत मार सह लिए हैं। यह बात अलग है कि सरकार द्वारा इस दिशा में सराहनीय कदम रहा, नहीं तो बहुतायत संख्या में लोग इस महामारी की चपेट मे आ जाते। इसीलिए मुंबई में स्कूलों को दोबारा खोले जाने को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई और आसपास के इलाकों में स्कूलों को फिर से  खोलने पर दिवाली के बाद फैसला लिया जाएगा। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए सबसे ज्यादा घातक बताया है, इसलिए सरकार जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला नहीं लेना चाहती, जो छात्रों के हित में न हो। 


Most Popular News of this Week