1.25 करोड़ रुपए की मनाली चरस के साथ दो गिरफ्तार
मुंबई = मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बांद्रा इलाके से मनाली चरस की तस्करी करने वाले दो बुजुर्गों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार दो बुजुर्गों के पास से तक़रीबन 1.25 करोड़ रुपए कीमत की मनाली ड्रग्स बरामद की है | मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर इस मामले में महिला ड्रग्स पेडलर जोहराबी शेख को उन्होंने गिरफ्तार किया। महिला ड्रग्स पेडलर जोहराबी शेख ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पहले मनाली चरस की तस्करी उसकी बहन करती थी, लेकिन उसकी मौत के बाद उसने इस धंधे को संभाल लिया । जोहराबी अपने बेहद ही विश्वसनीय और लॉयल ड्रग्स पेडलरों के जरिए ही मुंबई के अलग-अलग इलाकों में मनाली चरस की तस्करी करवाती थी, ताकि पुलिस के हाथ उस तक न पहुंच सकें। जोहराबी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई और ड्रग्स पेडलरों के बारे में सुराग मिला है, जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम जुट गई है।