बाबा रामदेव की मुसीबत बढ़ी
गोबर , गोमूत्र व रामदेव का इलाज बंद करने की मांग
मुंबई = योग गुरू बाबा रामदेव अपने विवादित बयाने के वजह से हमेशा चर्चा मे रहते है। हालही मे ऐलोपैथी के बारे मे बयान देकर खुद मुसीबत मोल ले ली है। बाबा रामदेव ने कथित रूप से ऐलोपैथी को दिवालिया विज्ञान कह दिया था , जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन समेत कई डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस पर विरोघ जताया है और योग गुरू बाबा रामदेव पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही आईएमए ने रामदेव को कानूनी नोटीस भेजकर बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की है। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने भी कोरोना के लिए गोबर , गोमूत्र और बाबा रामदेव का इलाज बंद करने कहा है। उन्होने कहा की बाबा रामदेव की दवा के लांचिगं में केंद्रीय मंत्री शामिल होते है , इस दौरान नियमों और कानूनों का पालन नही किया जाता है। उन्होने कहा की जो चिकित्सकीय रूप से स्वीकृत नही है सरकार को ऐसी दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही मे कहा था की गो मूत्र पीने से कोरोना नही होता है वह खुद प्रतिदिन गो मूत्र का अर्क लेती है।