मुंबई की सोसायटीया टीकाकरण के लिये तैयार
वैक्सीन की कमी से आ रही हैं चारो तरफ रूकावट
मुंबई = मुंबई की सोसायटियो द्वारा नामचीन अस्पतालों को वैक्सीन कैम्प आयोजित करने के लिए फोन आ रहे है कुछ अस्पतालो ने वैक्सीनेशन की तैयारी दिखाई है परन्तु वैक्सीन की उपलब्धता चुनौती बनी हुई है। मुंबई मनपा द्वारा घर बैठे टीकाकरण की अस्पतालों को अनुमति दि है। इस टीकाकरण से समय की बचत होगी , लोगो को भीड़ मे भी नही खड़े होना पडेगा। मनपा की अनुमति के बाद कई सोसायटियों द्वारा टीकाकरण करवाया गया है। परन्तु अब वैक्सीन की कमी के कारण इसमे रूकावट आ रही है। महाराष्ट्र सरकार ने भी 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी है। इसका कारण वैक्सीन की कमी बताया जा रहा है। वही यह कहा जा रहा है की जून से वैक्सीन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ जायेगी इसके बाद प्रदेश में 24 घंटे की वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जा सकता है। पुरे देश मे 50 % तक टीकाकरण वैक्सीन की कमी के कारण कम हुआ है। देश कोरोना से बुरी तरह झुंझ रहा है इससे बचाव के लिये टीकाकरण बहुत ही जरूरी है अब इसमे कमी के कारण हमे इसकी रोकथाम के लिये नुकसान ही होगा । जब तक प्रयाप्त मात्रा मे वैक्सीन उपलब्घ नही होगी वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से नही चल सकता।