म्युकर माइकोसिस के मुंबई में मिले 111 मरीजों से फैली सनसनी

म्युकर माइकोसिस के मुंबई में मिले 111 मरीजों से फैली सनसनी

मुंबई = पोस्ट कोविड बीमारी मे म्युकरमाइकोसिस लोगो की परेशानी का कारण बनते जा रही है। मुंबई मे इसके 111 मामले है जिसमे सायन अस्पलाल मे 32 , केईएम मे 34 , नायर मे 38 और कूपर अस्पलाल मे 7 मरीजो मे म्यूकरमाइकोसिस रोग पाया गया है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी का कहना है की अधिकतर मरीज बाहरी है। वही यह फंगल रोग संक्रामक नही बताया जा रहा है। कोविड अस्पतालो के डाँक्टरो को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है। सुरेश काकानी ने बताया की हमारी पहली कोशिश यह है की यह बीमारी ना हो , यदि हो भी जाती है तो उपचार के लिये ट्रीटमेंट प्रोटोकाँल निश्चित किया गया है। वही इस बिमारी के इलाज के लाभकारी एम्फो टेरेसीन बी इंजेक्शन व अन्य दवाओ को खरीदने के लिए सेंट्रल परचेज प्राधिकरण ने प्रकिया शुरू कर दी है।


Most Popular News of this Week