पनवेल पुलिस और ठाणे अपराधा शाखा ने मिलकर दो शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार
#panvel#thanepolice#lutere#aropigiraftar#uranpoolpanvel# पनवेल पुलिस और ठाणे अपराधा शाखा ने मिलकर दो शातिर लुटरों को किया गिरफ्तार पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को लूटा करते थे | दोनों आरोपी उरण के रहने वाले है दोनों आरोपियों ने एंबुलेंस ड्रायवर से की लूट गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी पर 2002 से अब तक उरण में लूट के 7 मामले दर्ज पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑटो को भी किया जप्त #Dabangkhabre ( #DKNEWS) is a Hindi news channel with daily And Weekly News paper coverage. DK News covers breaking news, latest news, politics, entertainment and Exclusive news