तेंदुए के आगे कुते ने मौत को दी मात
तेंदुए के आगे कुते ने मौत को दी मात अंधेरी ईस्ट के सीपज़ परिसर से तेंदुए द्वारा कुते पर हमले का वीडियो आया सामने गेट के बाहर सो रहे कुते को अपना शिकार बना रहा था तेंदुवा सिक्युरिटी गार्ड द्वारा आवाज किए जाने के बाद कुते को छोड़ कर भागा तेंदुवा मौत के मुँह से छूटने के बाद कुत्ता भागा तेंदुए के पीछे काफी देर तक तेंदुए ने कुते के गले को अपने मुंह मे दबोच कर रखा था