पुलिस स्टेशन में जीजा को उतारा मौत के घाट -
पुलिस स्टेशन में जीजा को उतारा मौत के घाट नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने पुलिस हिरासत में मौजूद युवक को उतारा मौत के घाट हत्यारा और मृतक रिश्ते में जीजा साला लगते थे बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने से नाराज था युवक बहन की मौत की वजह अपने जीजा को मानता था कातिल 13 अक्टूबर को कातिल व्यक्ति की बहन ने की थी आत्महत्या अपनी बहन का अंतिम संस्कार कर व्यक्ति बदला लेने पहुंचा था पुलिस स्टेशन