बृजभूषण शरण ने की महिला पत्रकार से बदतमीजी
दिल्ली : मंगलवार की दोपहर के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के बृजभूषण शरण सिंह एक महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी करते दिखाई दिए। और उसके बाद तो ताल ठोंकने का बेरोकटोक सिलसिला ही शुरू हो गया, जिसको देखो वही बृजभूषण सिंह का कच्चा चिट्ठा खोलने पर आमादा हो गया। बृजभूषण शरण सिंह का एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला भी सामने आ गया है। असल में एक न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर के सवाल पर भाजपा सांसद भड़क गए और उसके साथ बदसलूकी कर बैठे। इतना ही नहीं बृजभूषण सिंह ने उस महिला रिपोर्टर की माइक को कार के गेट से दबा कर तोड़ने की कोशिश भी की...और बृजभूषण की बदकिस्मती से यह पूरा मामला न्यूज चैनल के ही कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है..जिसे वायरल होने में तनिक भी देरी नहीं लगी। असल में जिस वक़्त ये वाकया हुआ बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे, तभी एक निजी न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के हवाले से उनके खिलाफ लगे आरोपों को लेकर कुछ पैने सवाल दाग दिए। गर्मी उमस और खिलाफ माहौल ने पहले से ही बृजभूषण शरण सिंह का मूड ऑफ कर रखा था। सवाल सुनते ही सियासी पहलवान भन्ना गए। फिर भी गनीमत रखते हुए बिना ज़्यादा बोले अपनी गाड़ी के तरफ बढ़ गए। महिला पत्रकार ने भी ठान रखा था, लिहाजा उसने भी सवालों की पिन चुभोना जारी रखा और सवाल को कुछ और पैना करते हुए पूछ लिया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूछ रही है कि आपको पार्टी निकाल क्यों नहीं देती, इस पर बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार को देखा जरूर लेकिन कोई जवाब नहीं दिया...