कैश वैन से करोड़ों लूटकर फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
मुंबई। मुंबई से सटे गोरगांव में सितम्बर की 5 तारीख को एक एटीएम कैश वैन के ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस जांच में पता चला कि कैश वैन का ड्राइवर मौका पाकर पहले कैश वैन लेकर भागा फिर एक जगह कैश वैन खड़ी कर उसमें से 2 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये रुपये लेकर फरार हो गया था।
पुलिस जानकारी के अनुसार वारदात को सुलझाने के लिए 8 टीमें बनाई गई थी और ड्राइवर उदय भान सिंह को वसई से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर यूपी का रहने वाला है। कैश वैन से 2 करोड़ 80 लाख और 50 हजार रुपये लेकर वैन को गोरगांव एमटीएनएल के पास छोड़कर वो ऑटो रिक्शा की मदद से नालासोपारा की तरफ फरार हो गया था। पुलिस ने इस चोरी में उसका साथ देने वाले दूसरे आरोपी आकाश यादव को मुम्बई तथा ऋषिकेश सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 करोड़ 25 लाख 70 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार लूट की 80 फीसद राशि की रिकवरी हो चुकी है और आगे की जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर यूपी में हत्या, हत्या का प्रयास और अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।